Assam Student Beaten in Amarkantak: IGNTU में छात्र की पिटाई, 5 निष्कासित! | Breaking | MP | Latest

  • 8:15
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2026

 

Assam Student Beaten in Amarkantak: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) में छात्र सुरक्षा को शर्मसार करने वाली एक बेहद गंभीर घटना सामने आई है. विश्वविद्यालय के हॉस्टल में असम के एक छात्र के साथ कथित तौर पर क्षेत्रीय पहचान के आधार पर बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना ने न केवल विश्वविद्यालय परिसर बल्कि पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है. पीड़ित ने बताया कि 13 जनवरी की सुबह करीब 4 बजे, आईजीएनटीयू के गुरु गोविंद बॉयज हॉस्टल (GGBH) में एम.ए. अर्थशास्त्र प्रथम वर्ष के छात्र हिरोज ज्योति दास, निवासी असम, जब अपने कमरे से वॉशरूम जाने के लिए निकले, तभी 6 से 7 छात्रों ने उन्हें रोक लिया.आरोप है कि आरोपियों ने सबसे पहले उनसे पूछा कि तुम कहां से हो? जैसे ही छात्र ने अपना परिचय असम निवासी के रूप में दिया, आरोपियों ने उस पर लात-घूंसे और मुक्कों से हमला कर दिया. मारपीट इतनी बेरहमी से की गई कि छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना के बाद घायल छात्र को पहले विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिला अस्पताल रेफर किया गया.

संबंधित वीडियो