Chhattisgarh Jewellery Shop: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश इंदौर (indore) के सराफा बाजारों में सुरक्षा को लेकर एक ऐसा निर्णय लिया है, जिसे एक समुदाय विशेष की धार्मिक आज़ादी का उल्लंघन माना जा रहा है. दरअसल, छत्तीसगढ़ और इंदौर के सराफा संघ ने ज्वेलरी शॉप में बुर्का, नकाब या किसी भी प्रकार से चेहरा ढक कर प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. यह निर्णय सराफा एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक में लिया गया, जिसके बाद राज्यभर के सराफा बाजारों में इस फैसले को लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है.