NEET पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, 'परीक्षा की पवित्रता हुई प्रभावित'

NEET Result Controversy: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (NEET-UG 2024) के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर मंगलवार, 11 जून को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने की मांग को खारिज कर दिया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट काउंसलिंग को रद्द करने से इनकार कर दिया. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर नीट-यूजी 2024 को रद्द करने की मांग की गई थी. हालांकि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को फटकार लगाई और नोटिस जारी कर NTA से जवाब मांगा है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, 'परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है.

संबंधित वीडियो