राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस केस में प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेस्म (Silom James) को जमानत मिल गई है. प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स ने ही इस हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी विशाल चौहान को किराए पर फ्लैट दिलवाया था और इस फ्लैट में सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) हत्या करने के बाद से रह रही थी. वहीं बाद में इस मामले में जांच कर रही शिलांग एसआईटी की टीम प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स को लेकर रतलाम पहुंची थी. बताया गया था कि रतलाम की मंगलमूर्ति कॉलोनी में सिलोम का ससुराल है.