Shivpuri: दिहाड़ी मांगने पर दलित मजदूर को जूते में भरकर पिलाई पेशाब

  • 8:00
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2024

 

खबर शिवपुरी (Shivpuri) से है. जहां जिले के करेरा अनुभाग के अंतर्गत आने वाले गांव में एक दलित मजदूर (Dalit Laborer) ने दबंग पर बदसलूकी (Misbehavior) का आरोप लगाया है. दलित मजदूर ने दबंग पर जूते में पेशाब पिलाने का आरोप लगाया है. मजदूर का आरोप है कि मजदूरी के लिए 500 रुपये मांगे थे लेकिन दबंगों ने 300 से ज्यादा ना देने की बात कही. इसके बाद मजदूर के साथ बदसलूकी की गई. वहीं मामले की सूचना जब भीम आर्मी को लगी तो. भीम आर्मी (Bhim Army) के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की है.

संबंधित वीडियो