Shahdol के इन सरकारी आवास की छत टूटी, गिरता प्लास्टर, मंडरा रहा मौत का खतरा | Latest News | MP News

  • 4:50
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2025

Shahdol News: शह़डोल जिले के पांडवनगर में मौजूद सरकारी आवास जर्जर हालत में हैं. और इन्हीं जर्जर मकानों में सरकारी कर्मचारी रहने को मजबूर है. छत उखड़ने लगी है. दीवारों से पलास्टर झड़ने लगा है. टूटी खिड़कियां.सरकारी आवास के खंडहर में होने का एहसास दिलाती हैं. कई बार PWD से कहा गया. लेकिन तस्वीर नहीं बदली. हर साल कागजों में लाखों रुपये खर्च कर दिए जाते हैं. लेकिन जमीनी हकीकत नहीं बदलती. देखिए NDTV संवाददाता विनय तिवारी की ये रिपोर्ट.  

संबंधित वीडियो