Bihar Election Duty से लौट रही थी CRPF महिला जवान, की 2 लोडेड मैगजीन और 40 कारतूस चोरी | Katni News

  • 4:29
  • प्रकाशित: नवम्बर 23, 2025

 

Madhya Pradesh News: बिहार से कच्चेकुड़ा जा रही स्पेशल ट्रेन की सुरक्षा में चोरों ने सेंधमारी कर दी है जिसमे बिहार चुनाव ड्यूटी से लौट रही CRPF महिला जवान की दो इनसाइज राइफल की लोडेड दो मैगजीन चोरी हो गई, जिसमें40 कारतूस भरे हुए थे. स्पेशल ट्रेन कटनी जंक्शन पहुंचते ही रेल पुलिस को सूचना दी गई. मामले पर जीआरपी उपनिरीक्षक अनिल मरावी ने बताया कि बिहार से लौट रही स्पेशल ट्रेन कटनी आउटर पर खड़ी थी. इसी दौरान महिला जवान की मैगजीन चोरी होने की घटना हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने तलाश शुरू की.

संबंधित वीडियो