Jabalpur Lady Gang scare : मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में इन दिनों लेडी गैंग के दहशत का माहौल बना हुआ है. यह गैंग युवतियों का अपहरण कर उनसे मारपीट करती और पूरी वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देती थी. शनिवार को एक पीड़िता ने ग्वारीघाट थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. घटना ग्वारीघाट तट क्षेत्र की बताई जा रही है. वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गैंग की तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो 17 वर्षीय नाबालिग और एक युवती रागनी चौधरी शामिल है. पुलिस जांच में सामने आया कि ये लड़कियां कांचघर क्षेत्र की रहने वाली हैं और अपने आपको लेडी गैंग के रूप में पेश कर शहर में घूमती थीं.