MP Weather News: ठंड का कहर, लोग ले रहे अलाव का सहारा | IMD | Weather | Winter | Fogg | Pachmarhi

  • 9:43
  • प्रकाशित: नवम्बर 23, 2025

 

IMD Weather Update MP News: मध्य प्रदेश में इस बार रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ रही है. कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. वहीं, प्रदेश का एकमात्र हिल सटेशन पचमढ़ी हिमाचल प्रदेश के शिमला से भी ठंडा है. पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वही शिमला का न्यूनतम तापमान 7.6 है. पचमढ़ी का यह तापमान इस सीजन का सबसे कम पारा दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने कई शहरों में शीतलहर की चेतावनी भी जारी की है. गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात नर्मदापुरम में घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान दृश्यता 500 से 1000 मीटर के बीच रही. भोपाल और इंदौर में भी रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री, इंदौर में 8.4 डिग्री, ग्वालियर में 12.8 डिग्री, उज्जैन में 11.5 डिग्री और जबलपुर में 11.1 डिग्री दर्ज किया गया. नौगांव में 8.5 डिग्री, खरगोन में 8.8 डिग्री, नरसिंहपुर में 9 डिग्री और खंडवा में 9.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ.

संबंधित वीडियो