रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित NIT चौपाटी में नगर निगम की कार्रवाई विवादों में आ गई है. निगम की टीम पुलिस बल और JCB के साथ पहुंची तो कांग्रेस नेताओं और वेंडरों ने विरोध शुरू कर दिया. कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि यह चौपाटी नहीं बल्कि 19 करोड़ में बना यूथ हब है. कांग्रेस का कहना है कि परियोजना 2017 में स्मार्ट सिटी प्लान पर बनी थी.