Sanjeevani Clinic: सालों से धूल खा रहे संजीवनी क्लीनिक, क्या है वजह?

  • 8:21
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2024

Sanjeevani Clinic: प्रदेश सरकार ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में "संजीवनी क्लीनिक" खोलने की पहल की थी। इस योजना के तहत बुरहानपुर में 10 संजीवनी क्लीनिक शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। हालांकि, इनमें से एक भी क्लीनिक आज तक काम नहीं कर रहा है। ये क्लीनिक धूल खाने को मजबूर हैं। प्रशासनिक लापरवाही, संसाधनों की कमी, और धीमी प्रगति जैसी समस्याओं के चलते यह योजना अपने उद्देश्य में विफल होती नजर आ रही है। जानिए इन क्लीनिकों की असली स्थिति और इसके पीछे की वजह. #SanjeevaniClinic #MohallaClinic #Burhanpur #HealthServices #UrbanHealth #GovernmentInitiative #AdministrativeNegligence #ResourceShortage #HealthcareFailure #GovernmentClinics #PublicHealth #BurhanpurNews

संबंधित वीडियो