मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले में चार छात्राओं से रेप करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. इस वारदात को एक गैंग ने अंजाम दिया है. आरोप है कि तीन वर्षों से 7 युवकों ने लड़कियों को फंसा रखा था और उनके पास छात्राओं के अश्लील वीडियो थे, जिससे वो पीड़िताओं को ब्लैकमेल कर रेप कर रहे थे. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला है. वहीं, पुलिस को एक ओर आरोपी की तलाश है.