Jiwaji University Gwalior : 50 Student को Fail करने के मामले में ABVP के छात्रों ने किया प्रदर्शन

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर (Jiwaji University Gwalior) में बी फार्मा थर्ड सेमेस्टर के करीब 50 छात्र-छात्राएं फेल हो गए थे. यह स्टूडेंट एबीवीपी के महानगर मंत्री हिमांशु सहित अन्य के साथ दोबारा से कॉपियों का मूल्यांकन की मांग को लेकर जीवाजी विवि के कुलगुरु प्रो राजकुमार आचार्य व कुलसचिव राकेश कुशवाह के पास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मनमानी से फेल करने का आरोप लगाया. विरोध प्रदर्शन होने पर तीन कॉपियां सामने चेक कराईं गयी, तो ये तीनों फेल छात्र पास हो गए. इसके बाद सभी कॉपियों की जांच कराने के आदेश दिए गए. 

संबंधित वीडियो