मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ठग ने "पूजा" बनकर कई युवकों को अपने झांसे में लेकर चूना लगाया. आरोपी दुर्गेश सिंह तोमर ने लड़की की आवाज निकालकर युवकों को कॉल किया और उन्हें ब्लैकमेल किया. अगर आपने आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म ड्रीम गर्ल देखी होगी तो इस ठग को समझने में आसानी होगी. आरोपी युवक ने इसी फिल्म को देखकर पूजा बनने की ठानी. लड़की की आवाज निकालकर यह कई युवकों को कॉल करने लगा फिर धीरे-धीरे उनको झांसे में लेने में लगा.