Road Accidents In MP: रफ्तार से नहीं सिस्टम की सुस्ती से ऐसे मरते हैं लोग! देखिए ये खास Report

Road Accidents in MP: मध्यप्रदेश का परिवहन विभाग अब विभाग कम और कारनामों का अजायबघर ज़्यादा लगता है.यहां बसें सिर्फ लोगों को मंज़िल तक नहीं पहुंचातीं. कभी अस्पताल और कभी श्मशान तक भी पहुंचा देती हैं. हादसों के बाद यहां फाइलें खुलती हैं, जुमले सुनाई देते हैं, फिर सब वही पुराना खेल जारी रहता है. पढ़िए निहारिका शर्मा की ये खास रिपोर्ट. 

संबंधित वीडियो