Rewa News : बूढ़े माँ-बाप को घर से भगाया, SDM की चेतावनी के बाद Line पर आए बेटे

  • 2:03
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2025

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले से एक दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है. यहां बेटों ने अपने बूढ़े मां-बाप का साथ छोड़ दिया. बुजुर्ग मां-बाप जब कमजोर और असहाय हो गए.... तब उनके बेटों ने उनका साथ देने से साफ मना कर दिया. मजबूरी में ये बुजुर्ग दंपति सिरमौर SDM ऑफिस पहुंचे और मदद की गुहार लगाई. दरअसल, सिरमौर के रहने वाले श्रीनिवास द्विवेदी के तीन बेटे थे. उनमें से एक बेटे की मौत हो चुकी है. बाकी दोनों बेटे धीरे-धीरे माता-पिता से दूर हो गए. अब मां-बाप बहुत बूढ़े हो चुके हैं और उनके पास कोई कमाई नहीं है. जो पैसा था, वह बेटों की परवरिश में खर्च हो गया. अब खाने तक के लिए उनके पास पैसे नहीं बचे. इसी परेशानी के चलते अक्टूबर 2023 में उन्होंने SDM ऑफिस में शिकायत की थी कि उनके बेटे उन्हें खर्चा नहीं दे रहे हैं. 

संबंधित वीडियो