Bastar Olympics 2025: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ने की कवायद के तहत शुरू किए गए बस्तर ओलंपिक एक बार शुरू दस्तक दे रहा है. आगामी 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलने वाले विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बस्तर संभाग के सभी जिलों में किया जाएगा. #BastarOlympics2025 #ChhattisgarhSports #NaxalAffectedArea #YouthEmpowerment #SportsForDevelopment #Bastar #TribalYouth #MainstreamingYouth #BlockLevelCompetition #ChhattisgarhGovernment