CG Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है. धान खरीदी शुरू करने की तारीख को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. किसान भी 1 नवंबर से धान खरीदी की मांग कर रहे हैं. धान का कटोरा कहा जाने वाले छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी को लेकर सियासत तेज है. राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार से 1 नवंबर से ही धान खरीदी शुरू करने की मांग कर रही है. साथ ही कांग्रेस प्रति क्विंटल धान की दर ₹3100 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 3286 रुपये करने की मांग कर रही है.