Sudesh Bhosale With NDTV: मध्य प्रदेश इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री की पहली पसंद बन चुका है. जहां हर दिन कोई ना कोई फिल्म या सीरीज की शूटिंग हो रही है. इसके अलावा बॉलीवुड के काफी सिंगर्स भोपाल में अपने लाइव शो करने के लिए आते हैं. हाल ही में बॉलीवुड सिंगर सुदेश भोसले (Sudesh Bhosale) अपने एक शो के लिए भोपाल आए. जहां उन्होंने NDTV से बात की और अपने करियर और अन्य बातों को लेकर काफी कुछ कहा. #sudeshbhosale #bollywood #music #bollywoodsongs #sudeshbhosle