Naxalites of Chhattisgarh: नक्सलियों में फूट: 'Maad Division' ने हथियार छोड़ने का किया ऐलान

  • 3:34
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2025

Naxalites of Chhattisgarh: ऐसा लगता है माओवादी संगठनों के भीतर नेतृत्व और विचारधारा को लेकर चल रहा टकराव अब एक अहम मोड़ पर पहुंच गया है. संगठन के शीर्ष नेताओं में से एक वेणुगोपाल उर्फ सोनू दादा के सशस्त्र संघर्ष को विराम देने के आह्वान के बाद अब माओवादियों के माड़ डिवीजनल कमेटी ने भी उनके समर्थन में पत्र जारी कर दिया है. माड़ डिवीजन कमेटी की सचिव रानीता सणीता द्वारा जारी किए गए पत्र में साफ लिखा गया है कि वे अपने पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू के नेतृत्व में लिए गए सशस्त्र संघर्ष को त्यागने के निर्णय का पूर्ण समर्थन कर रहे हैं. #naxalsurrender #naxalite #breakingnews #chhattisgarhnews #naxalism #hidma #basavaraju

संबंधित वीडियो