रीवा (Rewa) से बड़ी खबर! लूट के चार आरोपी गिरफ्तार. चाकू की नोक पर 2 लाख रुपए की लूट की थी, जिसमें से 1.9 लाख रुपए जप्त कर लिए गए हैं. यह घटना रेलवे ब्रिज के पास हुई थी. पुलिस (Police) की जांच में पता चला कि आरोपियों ने पीड़ित की बाइक रोकी और लूट को अंजाम दिया. पुलिस ने इंदौर (Indore) के आसपास भी पीछा कर आरोपियों को पकड़ा. सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. जांच और बरामदगी की कार्रवाई जारी है.