धर्मांतरित का शव कब्र से निकालने पर अड़े ग्रामीण, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के जामगांव में धर्मांतरण को लेकर उपजा विवाद अब एक बड़े टकराव में बदल गया है। एक धर्मांतरित ग्रामीण की मौत के बाद उसे खेत में दफनाने को लेकर पिछले दो दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है। आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोग जामगांव में इकट्ठा हो गए हैं और कब्र से शव को बाहर निकालने की मांग पर अड़ गए हैं। ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन और चक्काजाम की चेतावनी दी है, जिसके बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।