आगर मालवा (Agar Malwa) के प्याज उत्पादक किसान इन दिनों भाव में भारी गिरावट की मार झेल रहे हैं. थोक मंडी में प्याज के दाम केवल एक से सात रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं, जिससे किसानों को लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है. बीज, खाद, मजदूरी और अन्य खर्चों को मिलाकर एक बीघे में लगभग ₹35,000-₹40,000 की लागत आती है, जबकि उत्पादन बेचकर मात्र ₹42,000 ही मिल पा रहे हैं. किसान श्रीराम यादव और मुकेश अपनी व्यथा बताते हुए कहते हैं कि उन्हें अपनी फसल औने-पौने दामों में बेचनी पड़ रही है. किसानों की मांग है कि सरकार प्याज के लिए समर्थन मूल्य तय करे ताकि उन्हें नुकसान से बचाया जा सके. यह वीडियो किसानों की इस गंभीर समस्या को उजागर करता है और नीति निर्माताओं से हस्तक्षेप की अपील करता है.