राजगढ़ (Rajgarh) के जीरापुर में एक महिला डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद डॉक्टरों (Doctors) और मेडिकल स्टाफ (Medical Staff) में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. एक मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा महिला डॉक्टर से कथित तौर पर मारपीट की गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. इस घटना के विरोध में सिविल अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ धरने पर बैठ गए हैं और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. राजगढ़ विधायक (Rajgarh MLA) भी मौके पर पहुंचे हैं और डॉक्टरों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.