मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने घोषणा की है कि प्रदेश में एक इंजीनियरिंग रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर (Engineering Research & Training Institute) की स्थापना की जाएगी. अभियंता दिवस समारोह 2025 के अवसर पर सीएम (CM) ने लोक निर्माण सर्वेक्षण एप का भी लोकार्पण किया और इंजीनियरों को सम्मानित किया. सीएम यादव ने बताया कि इस नए इंस्टीट्यूट के बनने से प्रदेश के इंजीनियरों को ट्रेनिंग के लिए बाहर नहीं भेजना पड़ेगा, जिससे धन, समय और श्रम की बचत होगी और उन्हें राज्य में ही सभी प्रकार की तकनीकी दक्षता के अवसर मिलेंगे.