Ratlam Accident News: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) पर सोमवार को रतलाम के पास जावरा में बड़ा हादसा हो गया, एक ट्रक अनियंत्रित होकर ब्रिज से नीचे गिर गया. इस दौरान ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें आसपास के लोगों की मदद से रतलाम के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. यह हादसा जावरा थाना क्षेत्र के लालाखेड़ा गांव के पास हुआ है.