Narayanpur में यात्री बस सेवा पूरी तरह से ठप, संचालकों ने बताई ये बड़ी वजह! CG Ground Report

  • 7:09
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2025

CG Latest News: नारायणपुर में यात्री बस सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। बस संचालकों ने जर्जर और खस्ताहाल सड़कों को जिम्मेदार ठहराते हुए बसों का संचालन बंद करने का निर्णय लिया है। अब स्थिति ये है कि पिछले 6 दिनों से नारायणपुर–ओरछा और नारायणपुर–कोंडागांव मुख्य मार्ग पर बसें नहीं चल रही थीं और अब नारायणपुर से अंतागढ़ जाने वाली बस सेवा भी रोक दी गई है। इसका सीधा असर आम यात्रियों पर पड़ रहा है। बस संचालकों का कहना है कि जर्जर सड़कों पर गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक हो गया है। लगातार दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है और रोजाना बसों को गंभीर क्षति पहुंच रही है। उनका कहना है कि लगभग सभी बसें बुरी तरह से खराब हो चुकी हैं। कई बार जिला स्तरीय अधिकारियों को सड़क मरम्मत के लिए अवगत कराया गया, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मजबूरन उन्हें बस संचालन बंद करना पड़ा है #narayanpurnews #breakingnews #chhattisgarh #busstand #latestnews #groundreport

संबंधित वीडियो