Chhath Puja 2025: छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.... और आज इस त्योहार का तीसरा दिन है. इस दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है... और अपने परिवार की खुशहाली की उपासना-कामना की जाती है... यह त्योहार छठी मैय्या और सूर्यदेव को समर्पित किया जाता है, जो कि कार्तिक और चैत्र दोनों मास में मनाया जाता है... छठ पूजा का यह व्रत संतान की लंबी आयु के लिए किया जाता है.