Bhind Violence News: भिंड के दबोह थाना क्षेत्र का रायपुरा गांव (Raipura Village Clash) शनिवार को दलित की पीट-पीटकर हत्या (Dalit Murder) करने के बाद सुलग उठा. इसके बाद गांव का दलित और कौरव समाज (Dalit-Kaurav Conflict) आमने-सामने आ गए. दलित समाज के लोगों ने आरोपियों के घरों पर हमला कर दिया. गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की और बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. गांव में अभी भी तनाव है, सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस अफसरों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. गांव में जो हालात बने वो अचानक नहीं बने हैं, यह एक महीने पहले हुए थप्पड़ कांड का बदला है. आइए, इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ विस्तार से जानते हैं.