Anuppur Train Blast News: अनूपपुर में चलती मालगाड़ी में धमाका, High Tension तार से टकराई ट्रेन

  • 3:18
  • प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2025

Anuppur Train Blast News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह कुछ सेकंड ऐसे रहे, जिन्होंने वहां मौजूद हर यात्री की सांसें रोक दीं. अचानक हुए जोरदार धमाके और हवा में उड़ी चिंगारियों ने सबको हैरान कर दिया. यह हुआ बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी में. मालगाड़ी स्टेशन से गुजर रही थी, इस दौरान उसमें अचानक जोरदार धमाका हुआ और हवा में चिंगारियां उड़ने लगीं. प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रीवा-चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी. यात्री इधर-उधर चाय-नाश्ता कर रहे थे. धमाके की आवाज से सबको ऐसा लगा मानो जैसे स्टेशन पर बिजली गिर गई हो. मालगाड़ी के ठीक बगल में खड़ी रीवा-चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन के यात्री बाल-बाल बचे गए. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ट्रेन को तुरंत प्लेटफॉर्म नंबर 4 के अतिरिक्त यार्ड में खड़ा कराया गया और हादसे की जांच शुरू की गई. 

संबंधित वीडियो