Deadly Septic Tank: क्रिकेट के एक शॉट ने जबलपुर के दो नाबालिग भाईयों की जान ले ली. बल्ले से लगकर गई बॉल को ढूंढने के लिए दीवार फांदकर अस्पताल परिसर में घुसे दोनों भाई वापस नहीं लौटे. दोनों सगे भाईयों की अस्पताल परिसर के खुले सेप्टिक टैंक गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. #jabalpur #JabalpurTragedy #SepticTankDeath #MPNews #MinorsDeath #JabalpurAccident #TragicNews #MPCrime