Nepal Flood News: गृह सचिव ने Nepal में फंसे श्रद्धालुओं के मदद के लिए लिखे पत्र

  • 6:47
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2024

Nepal Flood News: नेपाल (Nepal) में आई बाढ़ में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 23 लोग फंस गए हैं. सभी भगवान पशुपतिनाथ (lord pashupatinath) के दर्शन करने गए नेपाल के काटमांडू गए थे. लेकिन वह वहां फंस गए, जिसके बाद सभी ने केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है. 23 श्रद्धालुओं में डिंडौरी के 7, मंडला का एक, जबलपुर के 6 और रीवा के 8 श्रद्धालु शामिल हैं. उनका कहना है कि भारतीय दूतावास के अधिकारी कोई मदद नहीं कर रहे हैं. हालांकि सीएम मोहन यादव ने सभी को मदद का आश्वासन दिया है.

संबंधित वीडियो