नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा रविवार, 23 जून को देश के 6 शहरों में NEET-UG की परीक्षा दोबारा से कराई जा रही है. ये परीक्षा सिर्फ 1,563 उम्मीदवारों के लिए है. परीक्षा केंद्रों पर एनटीए और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. परीक्षा आज दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी. NEET-UG री एग्जाम में सिर्फ वही अभ्यर्थी शामिल हो रहें हैं, जिन्हें इस परीक्षा में ग्रेस मार्क्स मिले थे. परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे प्रवेश की अनुमति दी गई है.