Morena Deputy Collector Accident: डिप्टी कलेक्टर विकास कैमोर, भिंड के मिहोना तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं. वे भिंड में प्रोवेशनर हैं. मंगलवार 8 अप्रैल की सुबह शासकीय वाहन से वे संभागीय मुख्यालय मुरैना आ रहे थे. तभी ये घटना घटित हुई. राहगीरों ने वाहन में से डिप्टी कलेक्टर सहित चालक व सहायक को बाहर निकाला.