मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर ग्राहकों के साथ धांधली का मामला सामने आया है. घुवारा के टीकमगढ़ रोड (Tikamgarh Road) पर बने आरएस प्यासी पंप पर लोगों को पेट्रोल और डीजल कम मात्रा में दिया जा रहा है. एक ग्राहक ने पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को चोरी करते हुए पकड़ा है.