जयपुर (Jaipur) के नाहरगढ़ में सोमवार (7 अप्रैल) की रात को एक कार ने 9 लोगों को रौंदा था. जबकि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 5 लोगों का इलाज अब भी SMS अस्पताल में जारी है. घटना के बाद मृतक और घायलों के परिजनों ने मुआवजे की मांग कर रहे थे. जिसके बाद सरकार मुआवजे का ऐलान कर दिया है. सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही संविदा पर नौकरी देने का भी ऐलान किया है.