नीमच (Neemuch) के जावी के पास एक खेत में 6 फीट लंबा मगरमच्छ देखा गया. किसान ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मगरमच्छ को गांधी सागर जलाशय में छोड़ दिया. हालांकि, वाहन खराब होने के कारण रेस्क्यू में थोड़ी देरी हुई, लेकिन दूसरे वाहन से मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। यह घटना किसानों की सतर्कता और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई का उदाहरण है.