Damoh News: NDTV की मुहिम रंग लाई लकी को मिले उसके माता-पिता

  • 3:05
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2024

 

 

एनडीटीवी के साथ ही सोशल मीडिया पर भी बच्चे के मां-बाप की खोजबीन शुरू की गई. इसके बाद मात्र चार घंटे के भीतर दमोह कोतवाली पुलिस के टीआई के पास जुन्नारदेव से फोन आया. उत्साहित टीआई आनंद सिंह ने जिला अस्पताल जाकर बच्चे लकी से उनके परिजन की वीडियो कॉल पर बात कराई. देखते ही देखते सब आपस में एक दूसरे को पहचान गए, जिससे पूरे परिवार में खुशी लहर छा गई.

संबंधित वीडियो