Raipur Nagar Nigam में Budget के दौरान विपक्ष ने Mayor पर डाला पानी, मचा बवाल | Chhattisgarh News

  • 6:18
  • प्रकाशित: अप्रैल 04, 2025

 

नगर निगम में बजट भाषण के दौरान बवाल खड़ा हो गया. बजट भाषण के दौरान विपक्षी पार्षदों ने महापौर महापौर नंदलाल देवांगन पेश के टेबल पर पानी उढ़ेल दिया. जिसके बाद सामान्य सभा में महौल गरमा गया. महापौर नंदलाल देवांगन 2025-26 का बजट पेश कर रहे थे. इसी दौरान विपक्ष के पार्षदों ने उनके टेबल पर कैन से पानी डाल दिया और महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए.

संबंधित वीडियो