वक्फ संशोधन बिल 2025 लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद शुक्रवार (4 अप्रैल) को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी वर्गों की चिंता करते हैं. उसी का नतीजा है कि वक्फ संशोधन बिल दोनों सदनों से पास हो गया. यह बिल मुसलमानों के हित में हैं.