Bhopal Nagar Nigam Budget 2025: भोपाल नगर निगम का बृहस्पतिवार को बजट पेश हुआ. महापौर मालती राय ने इस बार पिछली बार के मुकाबले 300 करोड़ रुपये ज्यादा यानी 3611 करोड़ और 79 लाख 75 हजार रुपये का बजट पेश किया है. वहीं, इस बार प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) भी बढ़ाया गया है. इसके अलावा अब पानी पीना भी महंगा (Water Tax Increased) हो जाएगा. नगर निगम परिषद में पेश किए निगम के बजट के दौरान सदन में जमकर हंगामा हो गया. #bhopal #bhopalnews #muncipalcorporation #latestnews #breakingnews #madhyapradesh #madhyapradeshnews