मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले में बृहस्पतिवार को गणगौर उत्सव (Hangaur Utsav) के दौरान बड़ा हादसा हो गया. गणगौर मैया के विसर्जन के लिए गांव के कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोग उसी कुएं के दलदल में डूब गए. हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग कुंए के आसपास इकट्ठे हो गए. हालांकि कुएं में उतरे सभी लोगों की मौत हो गई. हादसा जिले के छैगांव माखन तहसील के कोंडावत गांव में हुआ है.