MPPSC Result 2023: सातवें प्रयास में Siddhartha Mehta बने Deputy Collector, परिवार में जश्न का माहौल

  • 3:49
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2025

MPPSC 2023 Results: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा शनिवार की देर को राज्य सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल परिणाम घोषित हो गए हैं. इसमें रतलाम जिले के ग्राम रावटी के सिद्धार्थ मेहता ने डिप्टी कलेक्टर पद पर सफलता हासिल की है. परिणाम की खबर मिलते ही सिद्धार्थ के घर और पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. परिजनों ने गले लगाकर मिठाई खिलाई, वहीं ग्रामीणों ने घर के बाहर जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया. #mppsctopper #mppsc #siddharthmehta #breakingnews #mpcg #ratlam #mppscnews

संबंधित वीडियो