मध्य प्रदेश में मानसून की आखिरी बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई है. शिवपुरी, नीमच, श्योपुर, अशोकनगर और रतलाम जैसे जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने सोयाबीन, धान और मूंगफली जैसी प्रमुख फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. कई जगह तो फसलें खेत में ही सड़ गईं, जबकि कटाई के लिए तैयार फसलें भी पानी में डूब गईं.