Soyabean MSP Madhya Pradesh: केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार सोयाबीन(Soyabean) के लिए 4890 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी(MSP) तय की है. सरकार के इस ऐलान से किसानों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब तक खरीदी शुरू नहीं होने से किसान अपनी उपज एमएसपी से कम कीमत में खुले बाजार(Open Market) में बेचने को मजबूर हो रहे हैं. दरअसल, खरीफ की फसलों में बोई जाने वाली सोयाबीन की फसल बाकी के सभी फसलों की अपेक्षा जल्दी पक जाती है, लेकिन इस बार किसानों की सोयाबीन की उपज घर में पहुंचने के बाद अभी तक समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू नहीं हो सकी है.