MP News : आज के दौर में जहां हर माता-पिता अपने बच्चों को महंगे प्राइवेट स्कूलों (Private School) में पढ़ाने की होड़ में लगे हैं, वहीं मैहर जिले की रामनगर अनुभाग की SDM डॉक्टर आरती सिंह ने एक नई मिसाल पेश की है. उन्होंने अपने बेटे जैथविक पटेल का दाखिला आंगनबाड़ी (Anganwadi) केंद्र में कराया. डॉ. आरती सिंह गुरुवार को रामनगर के इटमा कला आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंची थीं.