गाय के गोबर, गोमूत्र और दूध से बने मिश्रण पंचगव्य के ज़रिये कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में क्रांतिकारी शोध का दावा करने वाला एक सरकारी प्रोजेक्ट अब विवादों में आ गया है. जबलपुर स्थित नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में चल रहा यह प्रोजेक्ट कथित वित्तीय अनियमितताओं और संदिग्ध खर्चों की वजह से जांच के दायरे में आ गया है.