Kranti Sena President Ajay Yadav Arrested: बलौदा बाजार आगजनी और हिंसा मामले में पुलिस ने करीब दो साल बाद एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी है. 10 जून 2024 को हुई इस घटना में अब तक 200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शनिवार रात हुई ताजा कार्रवाई के बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने क्रांति सेना के दो बड़े पदाधिकारियों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव, जो संगठन के जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के करीबी माने जाते हैं, को गिरफ्तार किया गया है. उनके साथ जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश वर्मा को भी हिरासत में लिया गया है.