Water Pipeline Blast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में बहोडापुर थाना इलाके में सागरताल पास स्थित अरनव ग्रीन सिटी शनिवार की तड़के जब लोग ठीक से जागे भी नहीं थे तभी तेज धमाके की आवाज के साथ वहां पानी की मुख्य लाइन टूट गई. धमाका इतना जबरदस्त और प्रभावी था कि घरों की नींव तो हिली ही, साथ ही अनेक मकानों की दीवारों में दरारें आ गई. लोगों क़ो लगा मानों भूकंप आ गया हो. इस दौरान सड़कें पानी से लबालब होकर तालाब जैसी स्थिति बन गई. घर-आंगन सभी जलमग्न हो गए, जिसके चलते पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.