छत्तीसगढ़ में मौसम ने सर्द तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। खासतौर पर दुर्ग संभाग के कुछ जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. राजधानी रायपुर और नवा रायपुर में सुबह और देर रात घना कोहरा छाए रहने की स्थिति बनी हुई है। कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग और प्रशासन ने वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने और अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है।